पावनसिटी समाचार पत्र हरदा – कलेक्टर सिद्धार्थ जैन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों को गांव व पंचायत को स्वच्छ, सुजल और सतत विकास की ओर अग्रसर करने में सक्रिय भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी अधिकारियों ने शपथ ली कि वे स्वच्छता को अपने स्वभाव और संस्कार का अभिन्न अंग बनायेंगे। हर घर जल कार्यक्रम के तहत बनाई गई परिसम्पत्तियों नल जल कनेक्शन, पम्प हाउस, ओवर हेड टैंक व अन्य बुनियादी ढांचे की रक्षा करेंगे। घर, गांव, शहर और आसपास सूखा कचरा एवं गीला कचरा का सही निष्पादन करेंगे। सिंगल यूज होने वाली प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे तथा प्लास्टिक कचरे का समुचित प्रबन्धन करेंगे। स्वच्छता के साथ-साथ पानी को प्रसाद की तरह इस्तेमाल करेंगे और इसका सदुपयोग करके गंदे जल का समुचित निष्पादन