पावनसिटी समाचार पत्र हरदा

संपादक अशफाक अली 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा, श्रीमान एसडीओपी महोदय हरदा में थाना सिविल लाईन हरदा के अपराध क्रमाक 289/25 धारा 125 बीएनएस 25/27 आर्म्स एक्ट में आज दिनांक 26.08.2025 आरोपीगणों को धमेन्द्र उर्फ धरमू पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 23 साल निवासी बेडी थाना हंडिया शुभम पिता ईश्वरलाल विश्नोई उम्र 21 साल निवासी नहाल खेड़ा को के पास से घटना में प्रयुक्त सफेद कलर की सिफ्ट कार एमपी 09 जेड डब्लू 2289 एवं घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल जप्ती की कार्यवाही की जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायलय द्वारा आरोपीगणों को जिला जेल वारंट जेल भेज दिया  घटना दिनांक 21 अगस्त के रात्री 10.30 बजे ग्राम नहाड खेड़ा से 100 डायल पर गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाईन संतोष चौहन एवं  पवन कुमरे घटना स्थल पहुंचे जहा पर  बस्तीराम विश्नोई द्वारा घटना की पुष्टि की गई ग्रमीणों द्वारा गोलिया चलने की बात बताई गई मामले की गंभीरता को लेते हुऐ उक्त घटना में थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबध्द किया गया थाना सिविल लाईन की टीम ने संपूर्ण मामले में उत्कृष्ट विवेचना कर अज्ञात आरोपीगणों की पहचान कर आरोपीयों से घटना में प्रयुक्त कार एवं पिस्टल जप्त कर गिरफ्तारी की संपूर्ण कार्यवाही की गई। संपूर्ण कार्यवाही में सहायक  संजय ठाकुर,  करण साहू, अनिल मर्सकोले,  विजय प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।