पवनासिटी समाचार पत्र हरदा

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 2611 बच्चो का नेत्र परीक्षण कर 421 बच्चो को चष्में के नम्बर प्रदान किये
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचपी सिह ने बताया कि हरदा जिले में अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चो का नेत्र परीक्षण कार्यक्रम दिनांक 1 अगस्त से 22 अगस्त तक चलाया गया, जिसमें प्रषिक्षित षिक्षको के द्वारा बच्चो का दृष्टि परीक्षण कर दृष्टि दोष से पीडित बच्चो को चिन्हिाकित कर कार्यक्रम अनुसार स्वास्थ्य केन्द्रो में ला कर बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। स्वास्थ्य केन्द्र पर नेत्र सहायक के द्वारा बच्चो के चष्में के नम्बर प्रदाय किये गये। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया में 18 स्कूलो के 871 बच्चो का नेत्र परीक्षण कर दृष्टि दोष के 126 बच्चो को चषमें के नम्बर प्रदाय किये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया में 17 स्कूलो के 765 बच्चो का नेत्र परीक्षण कर दृष्टि दोष पीडित 150 बच्चो को चषमें के नम्बर प्रदाय किये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी में 19 स्कूलो के 975 बच्चो का नेत्र परीक्षण कर दृष्टि दोष पीडित 145 बच्चो को चषमें के नम्बर प्रदाय किये गये। इस प्रकार 54 स्कूलो के 2611 बच्चो का नेत्र परीक्षण कर 421 बच्चो को चष्में के नम्बर प्रदाय किये गये। कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात सभी बच्चो को निःषुल्क चष्में उपलब्ध कराये जायेगे।
डॉ. सिह ने बताया कि एनएचएम के नये निर्देषानुसार आगामी दिवसो में नेत्र सहायको के द्वारा अपने अपने क्षेत्र के सभी स्कूलो में जा कर नेत्र परीक्षण किया जावेगा।