पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किसान प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने किसानों से अपील की कि खेतों में उर्वरक का संतुलित उपयोग करें। खेतों में पराली ना जलाएं। उन्होंने कहा कि उर्वरक की जिले में कोई कमी नहीं है। किसानों को आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर के आर बडोले, अपर कलेक्टर अरविंद चौहान, उपसंचालक कृषि नितेश यादव, मार्कफेड की जिला प्रबंधक श्रीमती श्वेता सिंह तथा सहकारिता विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर गुप्ता ने किसान प्रतिनिधियों से कहा कि मिट्टी का परीक्षण कराकर कृषि वैज्ञानिकों की अनुशंसा के अनुसार फसल के अनुरूप ही उर्वरक का उपयोग किया जाए तो फसल उत्पादन बेहतर होगा।
उप संचालक कृषि यादव ने किसानों से जैविक उर्वरक और जैविक कीटनाशक उपयोग करने तथा उन्नत कृषि यंत्रों का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस फसल में यूरिया की जरूरत है वहां यूरिया का उपयोग किया जाए तथा जहां डीएपी की जरूरत है वहां डीएपी का उपयोग किया जाए तो फसल उत्पादन बेहतर होगा। उन्होंने किसानों को सलाह दी की खेतों में पराली जलाने के स्थान पर गहरी जुताई कर फसल के डंठलों को जमीन में ही मिला दें, तो वह फसल उत्पादन वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा, और वायु प्रदूषण भी नहीं होगा। उपसंचालक कृषि यादव में किसानों को सलाह दी की फसल में क्षति होने पर बीमा कंपनी द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर फोन कर बीमा कंपनी को तत्काल सूचित करें।
