Narmadapuram news: सी.एम.राइज शास. आर.एन.ए. उत्कृष्ट उमावि पिपरिया में समर कैंप शुरू किया गया था जिसमें विद्यार्थियों को मॉडल, पेटिंग, क्ले आर्ट सिखाया गया। छोटे-छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रहने और बच्चों को खेल के प्रति रुचि जागृत कर उन्हें खेल से जुडऩे के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन किया गया था।
सी.एम.राइज शास. आर.एन.ए. उत्कृष्ट उमावि पिपरिया में समर कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित यादव रहे। संजीव दुबे ने उपस्थित अभिभावकों को संबाधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को समर केम्प में भेजने के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्य अतिथि मोहित यादव ने अपने उद्बोधन में छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल, पेटिंग, क्ले आर्ट आदि को बहुत सराह एवं उन्हे पुरस्कृत किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों के अभिभावक / पालकों को अपने-अपने छोटे-छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी और बच्चों को खेल के प्रति रुचि जागृत कर उन्हें खेल से जुडऩे के लिए कहा।
यादव द्वारा बताया गया कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई एक प्रतिभा अवश्य छुपी होती है। शिक्षक/पालक उस प्रतिभा को पहचान कर उसमें दक्ष करें। समर केम्प प्रभारी ज्ञानेंद्र हरदेनिया ने प्रतिवेदन के माध्यम से प्रतिदिवस कराये गये कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। छात्र अरुण गढ़वाल ने कैम्प शिविर से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम में बीआरसीसी प्रदीप शर्मा, आई. टी.आई के प्राचार्य केवट भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।