पावनसिटी हरदा
एसआईआर में नियुक्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर गंभीरता से कार्य करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सीएमएचओ की सराहना
एसडीएम मण्डियों का निरीक्षण कर किसानों की उपज की समय पर तुलाई सुनिश्चित करें – कलेक्टर
हरदा – कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में नियुक्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स को गंभीरता से यह कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम अनुसार यह कार्य उच्च प्राथमिकता के साथ किया जाना है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय जिला प्रमुखों से अपेक्षा है कि इस कार्य में नियुक्त उनके मातहत कर्मचारियों को बिना किसी अवरोध कार्य करने दें।
सोमवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह की सराहना की। साथ ही जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं अन्य विभागों द्वारा संतोषजनक प्रदर्शन न किये जाने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि वे कृषि उपज मण्डियों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि किसानों द्वारा लाई जा रही उपज की सही समय पर तुलाई हो। भावान्तर योजना से संबंधित किसानों की शिकायतों का भी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों द्वारा तत्परता से समाधान किया जाए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों द्वारा नल जल योजनाओं की उपभोक्ताओं से शुल्क वसूली पर ध्यान दिये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित लक्ष्य पूर्ति की भी कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम हरदा श्री अशोक डेहरिया, एसडीएम टिमरनी श्री संजीव नागू, एसडीएम खिरकिया सुश्री शिवांगी बघेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

