Twin harlequin babies born into the worldHarda News

हर परिवार में इस बात की खुशी होती है कि उनके परिवार में नया मेहमान आने वाला है। परिवार वाले उस दिन का बेसब्ररी से इंतेजार करते है। वहीं जो महिला माँ बनने वाली होती है अपने नन्हे बच्चें के लिए अरमान सजाने लगती है और जब वह दिन आता है जब वो बच्चें दुनिया में आते है तो पूरा परिवार खुशिया मनाता है। ऐसे ही इस परिवार में जब पता चला की जुड़वा बच्चें आने वाले है तो उनकी खुशियों दुगना हो गई थी। परिवार में इस बात की खुशी थी कि जुड़वां बच्चों हुए है।

राजस्थान के बिकानेर नोखा कस्बे में एक ऐसा मामला सामने आया है कि एक मलिा ने प्राइवेट हॉस्पिटल में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। लेकिन ज्यों ही ये मां की कोख से बाहर आए इन्हें देखते ही चीख निकल गई। एक की तो आंख ही नहीं थी दोनों बच्चो के शरीर इतने सख्त की हाथ लगाते ही त्वचा फटने लगी और भीतरी अंग दिखने लगे। हैरानी हुई ओर पता लगा कि ये दुर्लभ जेनेटिक बीमारी हार्लेक्विन है। बीकानेर जिले के नोखा में जन्मे इन जुड़वा बच्चों को बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में रेफर किया गया। यह इनका इलाज डॉ गजानन तंवर व डॉ कविता पूनिया जी की देख रेख में हुआ। हालांकि इस प्रकार के बच्चो का बचना बहुत मुश्किल होता है व एक एक कर के दोनों बच्चो की मृत्यु हो गई। अत: मां के गर्भ में ही बच्चे की समय-समय पर जांच करवाए।