Bhopal News : देश भर में आजादी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर भारतीय नागरिक के चहरे पर जश्ने आजादी की खुशी साफ नजर आ रही थी। बच्चें हो या बड़े सभी हाथ में तिरंगा लेकर आजादी की खुशियां मनाने सुबह से ही अपने घरों से निकले थे। राजधानी भोपाल में भी सुबह से ही जश्न का महौल देखा गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। भोपाल में आयोजित मुख्य परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के सहायक पुलिस आयुक्त मयूर खंडेलवाल ने किया। इस परेड में पुलिस बैंड सहित 17 टुकडिय़ां शामिल हुई।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, मैं देश के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ। यह दिन उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रभक्तों को याद करने का एक पावन अवसर है, जिन्होंने भारत माता को स्वतंत्र कराने के लिए अपनी जान कुर्बान की। हमारी सरकार नागरिकों के विकास और सामाजिक सद्भाव में भागीदार बनने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि गरीबों के कल्याण की योजनाएं अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें और प्रशासन जनोन्मुखी हो। हमारी सरकार इस दिशा में काम करने के लिए कटिबद्ध है।
इस दौरान सीएम मोहन ने प्रदेश के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने प्रदेश में 17 हजार नए रोजगार देने का वादा किया है, जबकि प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी भी खोले जाने की बात कही है, वहीं सीएम मोहन ने अगले पांच साल में मध्य प्रदेश का बजट दो गुना करने की बात कही है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश का बजट अगले पांच साल में दो गुना होगा, हमारी सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। हम राज्य में 10 हजारर करोड़ रुपए की लागत से 60 से भी ज्यादा नई इंडस्ट्रीज लगाने जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में एक ही साल में 17 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जिसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। इस कदम से प्रदेश का बजट बढ़ेगा और मध्य प्रदेश आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय परेड में उल्लेखनीय सेवाओं के लिये पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया है।