पावनसिटी-  हरदा के टिमरनी तहसील मेंरविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल टिमरनी की मासिक बैठक सरस्वती शिशु मंदिर भवन टिमरनी में सम्पन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अधिकारी जितेंद्र चौहान , नर्मदापुरम संभागीय संगठन मंत्री वीर सिंह योगी ने की हरदा जिला कार्यकारणी उपस्थित रही बैठक में मुख्य वक्ता चौहान ने संगठन के स्थापना दिवस की तैयारीया हेतु बैठक की प्रखंडो के दायित्व्वान कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी ज़िम्मेदारी दी ।

टिमरनी नगर व प्रखंड में पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई। गौ सेवा ,धर्मांतरण , लव जिहाद , मठ मंदिर संरक्षण , सेवा प्रकल्प , समरसता कार्य , अखाडा बलों उपासना जैसे आयामो में धर्म कार्य हेतु कार्यकर्ताओं की अलग अलग टोली बनाने का आवाहन किया ।

विश्व हिंदू परिषद के ज़िला प्रमुख गिरजाशंकर राजपूत ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की कार्य करने की रीति नीति से अवगत करवाते हुए संगठन में नए कार्यकर्ता जोड़ने में हर समाज की भागीदारी सुनिशिस्त हो एवं कार्यकर्ताओ का उपयोग हमेशा संगठन हित में हो एवं साप्ताहिक मिलन,साप्ताहिक बैठक भी प्रारंभ हो।बैठक में दीपक राज सोनी, राजेश जैन ,राहुल रघुवंशी , रानु तिवारी , मयूर मराठा, भवानी राजपूत, नितिन राजपूत सर्किल जाट, पं. संजय दूबे ,प्रेम साई महाराज , विकास शर्मा ,मदन पंजाबी ,सतीश ओंकार , हरीओम् राजपूत , प्रमोद पटेल विनय गौर ,लोकेश विश्नोई , अभिराज मुकाती , अजय पाल , उत्तम राजपूत , सूरज यदुवंशी ,वरुण मिश्रा , कान्हा पटेल ,दीपक रघुवंशी , दुर्गेश राजपूत , प्रिन्स राजपूत , शिवांशु व्यास, नीरज भाटी ,अजय सोलंकी ,शुभम कहार ,अमन ,नमन सहित अन्य सेंकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।