An evening in the name of Kishore daHarda news

Harda news : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक शाम किशोर दा के नाम का कार्यक्रम 4 अगस्त को हरदा में आयोजित होगा। आयोजन के पूर्व आयोजक मंडल द्वारा किशोर ट्रॉफी सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस संबध में जानकारी देते हुए राम नेमा ने बताया संगीत की प्रतिभाओ को मंच देने के उद्देश्य से किशोर ट्रॉफी सम्मान का आयोजन किया जा रहा है। इसमें तीन वर्ग बनाए गए हैं तीनों वर्ग में से तीन तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा। जिनका सम्मान 4 अगस्त को होने वाले एक शाम किशोर दा के नाम कार्यक्रम में किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 19 जुलाई निर्धारित की गई है जिसका ओपन ऑडिशन कार्यक्रम 28 जुलाई दिन रविवार को होगा। कार्यक्रम से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए 9993173191 नबंर जारी किया गया है ।