पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा जिले के मानपुर से एक नव वर्ष बालिका को हरदा सिविल लाइन थाना पुलिस के द्वारा उसके परिजनों को सोपा गया तापसी से पता चला कि बालिका परिवार से नाराज होकर हरदा के मानपुर आ गई थी बालिका आवारा घूमते पाई गई बालिका से पूछताछ से पता चला कि मां के डांटने से नाराज होकर मानपुर आ गई थी परिजनों की शिकायत पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला हरदा व्दारा श्रीमान एसडीओपी महोदय हरदा के निर्देशन में क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों के गुमने की घटनाओँ पर रोक लगाने व इनकी दस्तयाबी करने के आदेश प्राप्त हुए है। थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन निरीक्षक रामसुमेर तिवारी व्दारा आदेश के पालन हेतु थाने के बल को मानवीय दृष्टिकोण के अंतर्गत सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर की गई।
इसी अनुक्रम में एक नाबालिक बच्ची उम्र 09 वर्ष अपने परिजनों से नाराज होकर मानपुरा से हरदा आ गई थी, महिला प्रधान आरक्षक ज्योत्सना को हरदा शहर कस्बा भ्रमण के दौरान में लावारिस हालत में घुमते हुए मिलने पर पुछताछ करते माँ व्दारा डांटने से घर मानपुरा से बिना बताए चले आना बताया गया, नाबालिक बच्ची के परिजनों को तलब कर समझाईस देकर जिम्मे किया गया,
डियूटी के दौरान संजयसिंह ठाकुर व महिला प्रधान आरक्षक ज्योत्सना, थाना सिविल लाईन बच्चो के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करते की गई उक्त कार्यवाही से नाबालिक के साथ होने वाली किसी अनहोनी/ अप्रिय घटना को रोकने में भी सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त कार्यवाही में ASI संजय ठाकुर, महिला डेस्क प्रभारी प्रआर ज्योत्सना थाना सिविल लाईन हरदा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।