पावनसिटी समाचार पत्र खातेगांव

मध्य प्रदेश के देवास जिले की तहसील की तहसील खातेगांव के इमली बाजार स्थित शारदा स्टोर्स में लगी भीषण आग दमकलों की गाड़ियों से  आग बुझाने का कर जारी आग लगने का कारण अभी जानकारी नहीं लगी है खाते को नगर परिषद की दमकल गाड़ी आग बुझाने के कार्य में लगी हुई है  कन्नौज से भी दमकल गाड़ी बुलाई गई है खातेगांव से शहर के नागरिकों की लाखों संख्या में भीड़ इकट्ठे हो गई है नगर परिषद के  कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाने का कार्य है पुलिस प्रशासन कोई अपनी घटना ना हो घटनास्थल पर मौजूद है

खातेगांव के इमली बाजार स्थित प्रतिष्ठित शारदा स्टोर्स में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शी धर्मेंद्र सोलंकी ने सबसे पहले धुआं देखा और जानकारी पूजा इलेक्ट्रिक संचालक मीणा जी को दी। सूचना मिलते ही दुकान में अफरा-तफरी मच गई।

खातेगांव और कन्नौद से अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।