पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा 

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल खंडवा स्थित क्लब फुट क्लिनिक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हर बुधवार को टेड़े मेड़े पैर वाले बच्चों के उपचार के लिए शिविर लगाया जाता है। इसी क्रम में  अनुष्का फाउंडेशन मुम्बई द्वारा टेड़े मेड़े पैर से ग्रसित 9 बच्चों का उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि खण्डवा, खालवा, हरसूद व पुनासा से आये इन 9 बच्चों मेे से 5 बच्चों का प्लास्टर किया गया तथा 2 बच्चों के पैरों में टेनोटॉमी किया गया। इसके साथ ही 2 बच्चों को अनुष्का फाउंडेशन के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव मनोज यादव द्वारा पहनने के लिये स्पेशल जूते दिये गये। बच्चों का उपचार हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शक्ति सिंह राठौड़, डॉ. विशाल आहाके और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला समन्वयक महेश पंवार व डॉ. अर्जुन द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा ग्राम स्तर पर काउंसलिंग कर टेड़े मेड़े पैर से ग्रसित बच्चों को क्लब फुट क्लिनिक में उपचार के लिए लाया जाता है।