पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उक्त निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा श्रीमति शालिनी परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह भदौरिया एवं उनकी टीम द्वारा कार्रवाई की गई।
आज दिनांक 18/08/2025 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर ग्राम पचौला रोड, हनुमान टेकरी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जो काले व सिल्वर पट्टे रंग की HF डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट पर अवैध शराब का परिवहन कर रहा था।
पुलिस ने मौके पर से आरोपी बंटी पिता रामचरण देवड़ा, उम्र 28 वर्ष, निवासी सोनतलाई, जाति कोरकू को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से
HF डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर
07 पेटी देशी लाल मसाला शराब कुल 350 क्वार्टर, अनुमानित कीमत ₹35,000
जप्त की गई। आरोपी के पास शराब रखने का कोई वैध अनुज्ञा पत्र नहीं पाया गया। उसे मौके पर ही धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस टीम मानवेन्द्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी महेश पाशी कंचन सिंह राजपूत विजेन्द्र सिंह तोमर मनीष सिंह ठाकुर स्टाफ मौजूद था