Harda news : कलेक्टर आदित्य सिंह के आदेश पर परिवहन विभाग के दल ने हरदा हंडिया मार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके ने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के वाहनों यात्री बस, ऑटो रिक्शा, लोडिंग वाहन तथा डम्पर वाहनों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियमों का उल्लंघन करने पर 3 ओव्हरलोड डंपर एवं 7 अन्य वाहनों से नियमानुसार चालानी कार्यवाही कर शमन शुल्क 51000 वसूल किया गया। साथ ही वाहन चालकों को नियमपूर्वक वाहन संचालन की हिदायत दी गई।