पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग की टीम ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत पर ग्राम गाँवगांव खुर्द, बिरजाखेड़ी में त्वरित छापामार कार्रवाई की।
जिला आबकारी अधिकारी सुनील भोजने के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी ए.एस. बघेल तथा डी.एस. चौहान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अवैध मदिरा विक्रय से संबंधित शिकायत की पुष्टि हुई। मौके पर दबिश देकर कुल 04 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, 36 पाव देशी शराब जब्त की गई। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी ए.एस. बघेल, डी.एस. चौहान, आबकारी उपनिरीक्षक संजयसिंह गोरे, पूनम मानकर एवं समस्त आबकारी आरक्षकों का विशेष योगदान रहा।
—