पावनसिटी खण्डवा -राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खार में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित कर मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि शिविर में 57 मरीजों की आंखों की जाँच के उपरांत 35 मरीजों को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित किया गया। जिनमें से मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चयनित मरीजों में से 18 को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चौइथराम नेत्रालय इन्दौर भेजा गया है। शिविर में मरीजों की जाँच नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा की गई है। सर्जरी के लिए चयनित मरीजों को आने जाने, रहने व खाने पीने की सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जा रही हैं। शिविर मेे आये मरीजों के परिजनों को नेत्र रोग की जानकारी देते हुए अपनी आंखों की देखभाल करने व सुरक्षा के लिए समझाइश भी दी गयी।