Get roads and bridges repaired, raise power linesHarda news

Harda news : कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जिला प्रबन्धक सडक़ विकास निगम तथा महाप्रबन्धक ग्रामीण सडक़ प्राधिकरण और कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देश दिये कि अपनी-अपनी सडक़ों व पुल पुलियाओं का नियमित निरीक्षण करें तथा वर्षा के इस मौसम में सडक़ों व पुल पुलियाओं की रिपेयरिंग की जहां आवश्यकता है, वहां रिपेयरिंग कराएं। उन्होने सडक़ निर्माण एजेन्सियों के लिये निर्देश दिये कि अपनी-अपनी सडक़ों पर बनी पुल पुलियाओं के दोनों ओर बेरियर लगवाएं ताकि अतिवर्षा के कारण ओवर फ्लो होने पर यातायात को रोका जा सके। उन्होने महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी अनूप सक्सेना को निर्देश दिये कि जल भराव वाले क्षेत्र में जहां विद्युत लाइनें नीची हैं तो उन्हें ऊंचा कराया जाए ताकि किसी दुर्घटना की आशंका न रहे।