Harda News : नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त के. जी. तिवारी ने ग्राम गोराखाल की चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीण सेवादास ने बताया कि उसका बेटा रंजन के हृदय का वाल्व खराब होने से कुछ वर्ष पूर्व सरकारी खर्चे पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत भोपाल के अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद वहां के डॉक्टर्स ने जो दवा नियमित रूप से खाने के लिये कहा था, वो दवा काफी महंगी है जोकि वह गरीबी के कारण नियमित रूप से नहीं खरीद पा रहा है। कमिश्नर तिवारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व बीएमओ को निर्देश दिये कि रंजन के लिये कल ही एक माह की दवा उसके घर पहुँचाएं। उन्होने सेवादास से कहा कि वह नियमित रूप से अस्पताल से यह दवा नि:शुल्क हर माह प्राप्त कर ले। कमिश्नर तिवारी ने गांव की एएनएम को निर्देश दिये कि वह उसे हर माह घर जाकर नि:शुल्क दवा उपलब्ध करा दे।