आ बनके बहार तू मेरी जिन्दगी में,
फूल बिछाएं है हमने बेसुमार राह में तेरी,
ला फूलों भरी मुस्कान मेरी जिन्दगी में,
खुशियों से महकने लगे मेरी जिन्दगी का लम्हा-लम्हा,
कर ऐसी खुशियों भरी बरसात मेरी जिन्दगी में,
गमों की आंधियों से छुटकारा हमें मिले,
अरमानों की कलियां फूल बनके खिले,
हो उम्मीदों के रोशन चिरांग मेरी जिन्दगी में,
तमन्नाओं को मेरी हसरतों के पर मिल जाए,
ख्वाब मेरे कभी बिखर न पाए,
सफलता के हर रास्ते की मंजिल बन जाए,
शब-ए-गम कभी जिन्दगी में सामने न आए,
हसरतों की कलियां खिलकर मुस्कुराएं,
हो मुक्कमल अरमानों की हर दास्तां मेरी जिन्दगी में,