पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रम “हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ़ वुमेन” के तहत महिलाओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति रत्ना शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिला अस्पताल खंडवा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम मे डॉ. शीला सांवरे ने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता विषय पर समझाइश दी गई। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान शरीर में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावो के बारे में भी बताया गया।
इससे पूर्व गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला स्वाधार ग्रह में आयोजित कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ शीला सांवरे ने महिलाओं को जेंडर संवेदीकरण के विषय पर जानकारी दी गई । उन्होंने उपस्थित महिलाओं को बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने लाडली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसी बहुत सी योजनाएं प्रारंभ की है ।

Leave a Reply