पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खण्डवा – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में मीडिया एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की अब तक की प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर के आर बडोले तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश सावले सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
दावे आपत्ति दर्ज 22 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं, 21 फरवरी को होगा अंतिम प्रकाशन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश सावले ने इस अवसर पर बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दावे आपत्ति दर्ज करने का कार्य 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा। आपत्तियों का निपटान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 14 फरवरी तक किया जाएगा तथा इसके बाद निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाएगा।
जिले में 181 नए मतदान केन्द्र बनाए गए, अब जिले में कुल 1247 मतदान केन्द्र हैं
राजनीतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को इस दौरान बताया गया कि जिले में 27 अक्टूबर 2025 को कुल 1066 मतदान केंद्र थे। आयोग के नए प्रावधानों के तहत अब 1500 के स्थान पर 1200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र स्थापित किया जाना है, इस प्रावधान का पालन करते हुए जिले में कुल 181 मतदान केंद्र नए बनाए गए हैं। इनमें मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 28, हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 41, खंडवा विधानसभा क्षेत्र में 59, और पंधाना विधानसभा क्षेत्र में 53 मतदान केंद्र नए बनाए गए हैं। इस तरह जिले में अब कुल 1247 मतदान केंद्र हो गए हैं। जिसमें मान्धाता विधानसभा क्षेत्र में 280, हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 298, खंडवा विधानसभा क्षेत्र में 324 तथा पंधाना विधानसभा क्षेत्र में 345 मतदान केंद्र शामिल हैं।
जिले में कुल 86,193 मतदाता कम हो गए
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सावले ने बताया कि 27 अक्टूबर की स्थिति में जिले में कुल 1029806 मतदाता थे जो कि आज की स्थिति में घटकर 943613 हो गए हैं। इस तरह 86193 मतदाता विभिन्न कारणों से कम हुए हैं। प्रारूप मतदाता सूची में जो मतदाता कम हुए हैं उनमें 18956 मृत होने के कारण, 7548 अनुपस्थित होने के कारण, 50784 स्थाई रूप से अन्यत्र शिफ्ट होने के कारण, 8782 एक से अधिक स्थानों पर दर्ज होने के कारण तथा 123 मतदाता अन्य कारणों से कम हुए हैं। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप निर्वाचक नामावली की हार्ड कॉपी एवं सीडी में सॉफ्ट कॉपी प्रदान की गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि जो युवा 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उन्हें निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।

