खण्डवा – खण्डवा जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशन में ‘‘मिशन अमृत संचय‘‘ अभियान के तहत जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत नदी नालों में बहते पानी को रोककर आसपास के क्षेत्र का जलस्तर बढ़ाने के उद्देश्य से गांव-गांव में बोरीबंधान संरचनाएं बनाई जा रही हैं। इसी क्रम में बुुधवार को खालवा विकासखण्ड में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम पंचायत रायपुर में पाटाखाली नाले पर श्रम दान कर बोरी बंधान बनाया गया। यह कार्यक्रम नवांकर संस्था भूमि फाउंडेशन समिति तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रायपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से अर्जुन पवार और प्रस्फुटन समिति से दीपक यादव, ग्रामीणजन एवं सीएमसीएलडीपी कोर्स के विद्यार्थी उपस्थित थे।