पावनसिटी भोपाल -मध्य प्रदेश की भोपाल राजधानी के सांसद आलोक शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की उन्होंने मांग की भोपाल के रेलवे स्टेशन  रानी कमलावती  से एयरपोर्ट तक केवल ब्रिज बनाने का प्रस्ताव दिया सांसद आलोक शर्मा ने बता आया कि बड़े तालाब से 2 किलोमीटर एलिवेटेड ब्रिज भी शामिल है गडकरी ने इसे बेहतर जरूरी समझ कर सहमति दी भोपाल शहर में ट्रैफिक के कारण एयरपोर्ट तक जाने में काफी समय लगता है जिसमें शहर में जाम की स्थिति बन जाती है  फायदे इस ब्रिज के  बनने  से जाम की स्थिति में से निजात मिलेगी  सांसद आलोक शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी  के भोपाल करोँद बैरसिया  तक रोड की फोर लेन करने का भी प्रस्ताव दिया पीएम गति शक्ति योजना के तहत मंजूरी दी गई है यह रोड 35 किलोमीटर का रहेगा NH-146 को 346 से जोड़ेगा इन दोनों पेज बड़े प्रोजेक्टस से भोपाल शहर के लोगों को ट्रैफिक से जाम निजात मिलेगी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस दो बड़ी सौगात के लिए भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने उन्हें धन्यवाद कहा वह आभार प्रकट किया भोपाल की सुंदरता कारण के लिए नितिन गडकरी के यह दो बड़े प्रोजेक्ट भोपाल शहर की सुंदरता में चार चांद लगा जाएंगे मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में शहर   इतना लंबा केवल ब्रिज 17 किलोमीटर बनेगा मध्य प्रदेश में अभी तक कोई भी केवल ब्रिज  की लंबाई इतनी लंबी नहीं है भोपाल की सौभाग्यता है मंत्री नितिन गडकरी ने यह सौगात दी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया और मध्य प्रदेश के शहर को में बेहतर रोड एवं ब्रिज गाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सहयोग की अपेक्षा   रखते हैं