पावनसिटी समाचार पत्र हरदा 
हरदा  भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके 10 अगस्त को टिमरनी का दौरा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उईके रविवार को सुबह 11 बजे बैतूल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे टिमरनी आएंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री उइके दोपहर 2 बजे कार द्वारा बैतूल के लिए प्रस्थान करेंगे।

आईटीआई में रोजगार मेला ‘‘युवा संगम’ 14 अगस्त को लगेगा क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये शासकीय आईटीआई हरदा में एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिस मेले ‘‘युवा संगम’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी  लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि यह मेला 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में बेरोजगार युवक युवतियों की भर्ती की जायेगी। इस रोजगार मेले में 5 वी, 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष तक की आयु के युवा भाग ले सकते है। जिला रोजगार अधिकारी  सिलोटे ने बताया कि मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने सभी मूल दस्तावेज अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड व परिचय पत्र की फोटोकॉपी, समग्र आईडी तथा 4 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर मेले का लाभ प्राप्त कर सकते है। मेले में भाग लेने के लिये किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक व कन्या छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में 15 रिक्त सीटों एवं बालिका छात्रावास में 55 रिक्त सीटों के विरूद्ध नवीन प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हरदा ने बताया कि छात्रावासों में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं स्वयं अथवा पालक कार्यालय पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कलेक्टर परिसर प्रथम तल रूम नम्बर 52 से आवेदन प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि छात्र-छात्राएं आवेदन के साथ जिला मुख्यालय के महाविद्यालय में प्रवेश पंजीयन, जाति प्रमाण-पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर कार्यालय में 20 अगस्त तक जमा करा सकते हैं।

अस्थाई कनेक्शन लेकर ही झांकी-पंडाल की सज्जा करें
गणेशोत्सव त्यौहार 27 अगस्त तथा अन्य त्यौहारों में पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने माकूल प्रबंध किए हैं। कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे गणेशोत्सव के दौरान धार्मिक पण्डालों एवं झॉंकियों में बिजली साज-सज्जा, नियमानुसार ऑनलाइन अस्थाई कनेक्शन लेकर ही करें।
अस्थाई कनेक्शन लेने हेतु क्या करें
बिजली कंपनी के पोर्टल पर जाकर निर्धारित प्रपत्र में सही, संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करें, लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में संलग्न करें एवं वायरिंग इत्यादि लायसेंसधारी विद्युत ठेकेदार से ही करवाएं, आवेदन में दर्शाए अनुसार विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की राशि अग्रिम जमा कराकर बिजली कंपनी से अस्थाई कनेक्शन की रसीद अवश्य लें, रसीद की लेमीनेटेड प्रति अनिवार्य रूप से पंडाल/झॉंकी के सामने लगाएं, आवेदित विद्युत भार से अधिक भार का उपयोग विद्युत साज-सज्जा के लिए न करें, विद्युत कनेक्शन मीटरीकृत होगा एवं विद्युत देयक की बिलिंग नियमानुसार अस्थायी कनेक्शन हेतु लागू घरेलू दर पर की जाएगी, झांकियों के निर्माण एवं विद्युत साज-सज्जा में सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। अनधिकृत तरीके से विद्युत का उपयोग न करें, अधिक जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर – 1912 पर भी कॉल कर सकते हैं।
*अस्थाई कनेक्शन न लेने से होने वाले नुकसान*
अधिक भार से ट्रांसफार्मर के जलने की संभावना तथा दुर्घटना की आशंका, पारेषण एव वितरण प्रणाली पर विपरीत असर होने से अंधेरे की संभावना, अनधिकृत विद्युत उपयोग करने पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत उपयोगकर्ता एवं जिस विद्युत ठेकेदार से कार्य कराया गया है, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही, अनधिकृत विद्युत उपयोग की दशा में संबंधित विद्युत ठेकेदार के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही।