पावनसिटी खंडवा  – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  ऋषव गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर विभिन्न अपराधों में शामिल दो आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही 2 अन्य आरोपियों को 1-1 लाख रूपये के बंधपत्र भरकर जमा कराने के लिए आदेशित किया है।

जारी आदेश अनुसार रवि पिता गयादीन वर्मा निवासी बीड़ थाना मूंदी तथा शुभम श्रीवास्तव पिता अनिल श्रीवास्तव निवासी दादाजी वार्ड संजय नगर, थाना पदमनगर को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। इस अवधि में ये दोनों आरोपी न केवल खंडवा जिले की सीमा में बल्कि साथ ही पड़ोसी जिलों बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बैतूल, हरदा एवं इंदौर जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे।