हरदा जिले के रहाटगांव तहसील में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई शनिवार की रात फरियादी मोहित की तरह रमेश राठौड़ उम्र 22 साल निवासी मांडवी थाना आठनेर जिला बैतूल में रिपोर्ट दर्ज कराई की वह अपने ड्राइवर शेख समीर के साथ आयशर ट्रक से मूंग एवं मक्का का  कांटा फोड़  मंडी इंदौर में 10 लाख 70000 रुपए बेचकर वापसी आ रहा था फरियादी ने बताया की मेरे पास नगदी रकम कल बैग में  रखी थी  गाड़ी के सीट के पीछे रख दिए था  टेमा गांव  के पास गुरु गजानन ढाबा NH 47 के पास खाना खाने के लिए रोका था तभी ट्रक मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपए से  भरा बैग चोरी कर लिया गया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रहाट गांव में अपराध क्रमांक 214 बता 2025 धारा 303  पंजीकृत पंजीकृत कर अज्ञात आरोपी की तलाश  शुरू की गई चोरी की सूचना मिलते ही अनुभवी के अधिकारी द्वारा आरोपी की तलाश हेतु थाना रहटगांव एवं साइबर विशेष दल गठित किया गया पुलिस द्वारा फरियादी के विस्तृत पुछताछ की गई एवं ड्राइवर को भी संदेंह के दायरे में लिया गया जो पूछताछ करते तकनीकी सहायता से जानकारी मिली कि ट्रक ड्राइवर शेख समीर पिता शेख शब्बीर ने अपने दोस्त साहिल  के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी और साहिल ने ही ट्रक से रुपए चोरी किया पुलिस ने आरोपी ड्राइवर समीर के बताए अनुसार आरोपी साहिल को दाबिस देखकर गिरफ्तार किया आरोपी  समीर ने बताया कि उसके घर में तंगी चल रही थी उसे पैसे की सख्त जरूरत थी इसलिए उसने यह अपराध किया  और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल एवं रुपए से  भरा बैग लेकर भाग गया था उसे जप्त किया गया  जिसमें चोरी की राशि 10लाख 70000 में से ₹1400 आरोपी द्वारा खर्च किए किए गए थे शेष राशि को जप्त कर ली गई है पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिनय चौकसे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन में चोरी के आरोपी की पतारासी की एवं शत प्रतिशत माल बरामद किया गया दक्षता का परिचय दिया इस चोरी की घटना कौन पकड़ने का विशेष योगदान टिमरनी  एसडीओ  आकांक्षा का रहटगांव थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह भदोरिया, उमेश ठाकुर साइबर सेल संतोष बामने,जंगन यबने,ए आर देवेंद्र राव, राम मोहन चिचाम, आर बुदेश,अर्जुन रघुवंशी, आर लोकेश,आर कमलेश,आर मनोज, आर सोनू आर, राकेश पटेल आरोपी की तलाश में गिरफ्तारी एवं माल बरांमदगी में विशेष भूमिका रही
रहटगाँव पुलिस की बड़ी सफलता
ट्रक से हुई 11 लाख की चोरी के आरोपियों को किया 48 घंटे में किया गिरफ्तार, माल बरामद