पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खण्डवा  – राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 23 सितंबर को मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलायी जायेगी। जिले भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी शासकीय, अशासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी आश्रम शालाओं, छात्रावास एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जायेगा। आगामी 23 सितम्बर को जो बच्चे गोली खाने से छूट जाएंगे उन बच्चों को 26 सिंतबर को मॉपअप राउंड में एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाई जायेगी। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किल्लौद व जनपद पंचायत पुनासा में गुरुवार को बी.एम.ओ. डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा व डॉ. रविन्द्र मण्डलोई ने विकासखंड के नोडल शिक्षकों को 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाने की प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply