पावनसिटी खण्डवा एवं छैगाँवमाखन तहसील क्षेत्र के लिए कलेक्टर जिला खंडवा द्वारा 10 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जारी आदेश अनुसार 29 जुलाई को नागपंचमी के अवसर पर पंधाना तहसील क्षेत्र में, 3 सितम्बर को डोल ग्यारस के अवसर पर हरसूद, किल्लौद एवं खालवा तहसील क्षेत्र में तथा 1 अक्टूबर को अष्टमी व महानवमी के अवसर पर खण्डवा, पंधाना, हरसूद, खालवा एवं पुनासा तहसील क्षेत्र में स्थानीय अवकाश रहेगा।
आज गुरू पूर्णिमा पर रहेगा स्थानीय अवकाश
Jul 9, 2025
#Khandwa khabar, #Khandwa News, #Khandwa samachar