Timarni News : सचिव अंकित जोशी ने बताया कि खातेगांव में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होना है जिसके लिए नर्मदा खेल अकादमी जिला हरदा के टीम रवाना हो चुकी है इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग 20 वर्ष एवं 65 किलो वजन तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे मध्य प्रदेश के सभी जिलों की टीमों में से सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाडिय़ों का चयन होगा जो की 8 जनवरी से 11 जनवरी तक उत्तराखंड के हरिद्वार में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टीम का कप्तान ताशु राजपूत को बनाया गया है जबकि टीम का कोच नीतिका बोराशी और मैनेजर रंजीत धुर्वे को घोषित किया गया। इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष पिंटू जोशी, सचिव जैसी शर्मा, संरक्षक मोहन चौहान, पूर्व विधायक संजय शाह, देवेंद्र भारद्वाज, सुनील दुबे, कैलाश डूडी, जगदीश शर्मा, मंगल सिंह यादव, रामजीवन गोदारा, अरुण वर्मा, सुरेश बघेल, धन्नालाल जाट, पंकज तिवारी, खेल अधिकारी उमा पटेल, राजकुमार चंदेल, विजय सावनेर, हिना खान सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी। टीम के साथ लगभग 10 निर्णायक टिमरनी से कबड्डी प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए खातेगांव के लिए रवाना हुए हैं