पावनसिटी समाचार पत्र हरदा 

हंडिया पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली जानकारी पर बड़ी सफलता मिली एमडी तस्कर तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार युवकों के पास से i20 कर से खातेगांव से हरदा इंदौर रोड पर रिजगाँव जाते समय घेराबंदी कर पुछ पूछताछ में पता चला की ऊपर की सूचना के अनुसार युवकों के पास एमडी पाउडर  मिला

अवैध मादक पदार्थ एमडी की तस्करी करते तीन व्यक्ति गिरफ्तार कुल 688900/-रूपये का मशरूका जप्त

हरदा मध्य प्रदेश की हरदा जिले की तहसील हंडिया में पुलिस अधीक्षक शंशाक सिंह द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शालिनी परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी हँड़िया व उनकी टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
हंडिया थाने पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति एक आई 20 कार वाहन क्रं MP 12 CA 7333 होन्डाई कम्पनी की जो सफेद रंग की है खातेगाँव  से रिजगाँव जा रहे हैं तथा तीनों व्यक्ति अपने पास अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स रखे हुये हैं

मुखबिर सूचना हमराफ फोर्स व वाहन के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान ग्राम बागरूल हाईवे रोड हरदा इन्दौर पास पहुंचकर हमराह स्टाफ की मदद से नाकाबंदी  की गई  तभी खातेगाँव तरफ से एक सफेद रंग की कार जिसका वाहन क्रं MP 12 CA 7333 आई 20 सफेद रंग कि आते हुये दिखी जिसे रोककर तीन व्यक्तियों को दस्तयाब किया गया नाम पता पूछने पर कार चालक व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पिता रमेश सेन जाति नाई उम्र 25 साल निवासी रिजगाँव व कार चालक कि बाये साईड वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नरेन्द्र पिता बलराम जाट उम्र 32 साल निवासी रिजगांव व कार मे पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम महेन्द्र पिता बलराम जाट उम्र 25 साल निवासी रिजगाँव थाना हंडिया का होना बताया ।

सोनू पिता रमेश सेन जाति नाई उम्र 25 साल निवासी रिजगाँव ,  नरेन्द्र पिता बलराम जाट उम्र 32 साल निवासी रिजगांव एवं महेन्द्र पिता बलराम जाट उम्र 25 साल निवासी रिजगाँव थाना हंडिया की समक्ष पंचानो के तलाशी ली गयी जिसका सन्देही एंव वाहन का तलाशी लेने पर  सोनू की दाहिनी तरफ की पेन्ट की जेब से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में मटमेले रंग का पाउडर मिला व एक नोटिस मिला तथा बांयी तरफ पेन्ट की जेब में एक वीवो कम्पनी का एन्ड्राईड मोबाईल मिला व पीछे कि पेंट की जेब मे 500 रूपये नगदी मिले व, नरेन्द्र की बांये तरफ की पेन्ट की जेब से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में मटमेले रंग का पाउडर एवं दायी तरफ पेन्ट की जेब में एक ओपो कम्पनी का एन्ड्राईड मोबाईल व मिला व  कि जेब मे 1400 रूपये नगदी मिले सन्देही महेन्द्र दाहिने तरफ की पेंट की जेब से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी मे मटमेले रंग का पाउडर व बायी जेब मे ओपो कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल मिला व पीछे की जेब मे 5000 रूपये मिले मिले मादक पदार्थ की सूंघने पर अजीब सी तेज गंध आयी जिससे मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स होने की पुष्टि हुई । तीनो आरोपी सोनू सेन, नरेन्द्र जाट, व महेन्द्र जाट से बरामद अवैध मादक पदार्थ कुल 35 ग्राम एम डी ड्रग्स पाउडर कीमती 350000/-रूपये ,01 हुन्डई आई.20 कार ,03 नग एन्ड्राईड मोबा.फोन व 6900/-रूपये नगद जप्त किये गये । कुल मशरूखा 688900/-रूपये का विधिवत् जप्त किया गया व कार्यवाही की गई । बाद आरोपियों के विरूध्द अपराध क्र. 341/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों से एम.डी. ड्रग्स के स्रोत एवं सप्लाई चैन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थाना हंडिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सतत निगरानी रखकर कार्रवाई जारी रहेगी तथा इस प्रकार के आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णतः अकुंश लगाया जावेंगा