पावनसिटी समाचार पत्र हरदा

मध्य प्रदेश के हरदा जिले के तहसील टिमरनी पुलिस व्दारा अडी डालकर अवैध वसूली करने वाले आरोपियो को पकडने मे मिली मिली सफलता पुलिस को सूचना मिली कि टिमरनी में कुछ युवकों द्वारा बोलेरो कर को भी सड़क में खड़े कर कर रोड पर चल रहे राजी रोग को रोक कर उनसे अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक हरदा  शशांक के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन मे थाना टिमरनी की पुलिस टीम को अवैध अडी डाकलकर वसूली करने वालो को पकडने मे सफलता मिली है पुलिस की गहरा मंडी में तीनों युवकों को पकड़ लिया गया तीनों युवक हरदा जिले के बताए जा रहे हैं

घटना तीमार की टिमरनी में 24 तारीख की  दोपहर 01 बजे सूचना मिली की कच्चा रोड बायपास रोड पर कार एक काले रंग की बलिनो कार मे कुछ बदमाश अपनी कार को बीच रोड पर खडी करके आने जाने वाले राहगीरो से अडी डालकर अवैध वसूली कर रहे है ,उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हूए आरोपी सुतीर्थ पाठक, अमित पवार, सुभाष ठाकरे निवासी हरदा को घेराबंदी कर  पकड़ा गया फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 119(1) बीएनएसएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर घटना मे प्रयुक्त काले रंग की बलिनो कार एम.पी. 04 वाय.एन. 3926 को जप्त किया गया व आरोपी गणो को गिरफ्तार किया गया । जिन्हे प्रातः न्यायालय पेश किया जावेगा

इन आरोपियों को पकड़ने के लिए इन पुलिस वालों की एम भूमिका रही   मुकेश गौड,  यूआरएस चौहान, धर्मेन्द्र , प्रतीक, शैलेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।