पावनसिटी नर्मदा पुरम-  मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले  मे मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे हेतु जारी  अलर्ट चेतावनी, तथा तवा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही निरंतर वर्षा से बांध में जल की आवक को देखते हुए, तवा बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने हेतु
आज 29 जुलाई को प्रातः 7:00 बजे से तवा बांध के 9 जलद्वारों को 7 फीट  खोला गया है 100224 क्यूसेक अतिरिक्त जल की निकासी की जा रही है दम का पानी खोलने से नर्मदा पुरम की नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ाने की संभावना है जिसके चलते प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है निचली बस्तियों को सूचना दी गई है कि वह अपने घरों से निकाल कर ऊंचे स्थान पर चल जाए नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बड़ा है अत्यंत जरूरी काम हो तो घर से निकले नदी तूफान पर हो तो उसे पर से ना निकले इससे  जान का जोखिम हो सकता है जिन नदी नालों के पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है तो इसकी जानकारी ग्राम के कोटवार को  दे हरदा जिले के भी नर्मदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है पुलिस विभाग को सूचना दिए की नर्मदा के निचले स्तर पर ध्यान दें कोई भी नर्मदा के किनारे ना जाए नर्मदा किनारे से लगे  नदी नालो का ध्यान दें उक्त जल तवा नदी में छोड़ा जा रहा है।साथ ही बरगी जलाशय से भी अतिरिक्त जल की निकासी की जा रही हैं।
अतः तवा एवं नर्मदा नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने व नदी किनारे न जाने हेतु सूचित किया जाता है।