पावनसिटी समाचार पत्र
हरदा जिले के तहसील छिपाबाड थाना का मामला है मृतक बालक की मां शांति निगोरे ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय की मांग की उसने कहा कि विद्युत कंपनी के लापरवाही के कारण मेरे बालक की मौत हो गई मेरे बालक की उम्र 15 वर्ष की थी मेरा जवान बेटा था मेरा उससे ही सहारा था उसने बताया कि घटना 16 जून 2025 दोपहर 12:00 के लगभग घर के बाजू में बगुड़ में 11000 वोल्ट की लाइन से उसको करंट लग गया था उपचार के लिए खिड़कियां अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई मृत्यु के पश्चात इसका क्रिया कर्म करने के बाद हमने थाना छिपागड़ में विद्युत कंपनी के खिलाफ एफआईआर करने के लिए आवेदन दिया था लेकिन आज तक थाना छिपाबाड़ में फिर नहीं की गई मेरा बालक इकलौता संतान थी इसके अलावा मेरी तीन बेटियां हैं
अगर विद्युत कंपनी के खिलाफ एफआईआर नहीं की जाती और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो मैं भी इस करंट में अपनी जान दे दूंगी फिर तो न्याय मिलेगा पीड़िता ने यह बयान है
कलेक्टर क्या विद्युत कंपनी के अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी कलेक्टर ने कहा कि अधिकारों से जांच करने की आदेश दिए जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी ऐसा कहना है कलेक्टर का