*

पावनसिटी हरदा- मध्य प्रदेश के हरदा जिले की तहसील सिराली  कि नगर परिषद सिराली में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक सराहनीय सामाजिक पहल के अंतर्गत चौरे परिवार द्वारा मरीजों की आपातकालीन चिकित्सा सहायता हेतु एक पोर्टेबल सक्शन मशीन एवं एक एयर बेड दान स्वरूप प्रदान किए गए।कृष्णकांत चौरे, प्रेमनारायण चौरे, जयनारायण चौरे एवं गोविंद चौरे – निवासी मेघनाथ चौक, सिराली – ने यह सेवा कार्य अपनी पूज्य माताजी स्व. पुष्पा बाई चौरे की पुण्य स्मृति में किया।सीएचसी सिराली के संस्था प्रभारी डॉ रामकृष्ण चौधरी ने चौरे परिवार के इस योगदान के लिए संस्थान की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि दान किए गए उपकरण इमरजेंसी मरीजों की देखभाल में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।चौरे परिवार का यह निस्वार्थ सेवा भाव समाज के लिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण है, जो दूसरों को भी जनसेवा हेतु प्रेरित करेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का समस्त स्टाफ एवं नगरवासी इस कार्य के लिए परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
उपस्थित डॉक्टर रामकृष्ण चौधरी और डॉक्टर राजेंद्र ओंनकर गोपाल ढके समाज सेवी के पूनम चंद्र भायरे एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली स्टाफ मौजूद रहा