पाबनसिटी खंडवा -केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन प्रणाली की टीम ने शनिवार को विकासखण्ड छैगांवमाखन के उपस्वास्थ्य केन्द्र सैयदपुर खैगावड़ा व छिरवेल में स्वास्थ्य सुविधाओं का वर्चुअली मूल्यांकन किया। मूल्यांकन टीम में नेशनल असेसर डॉ. अरुणजीत रॉय व डॉ. दीपांजन चौधरी ने ओ.पी.डी. कक्ष, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, स्टोर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, वार्ड में साफ सफाई व रिकार्ड संधारण एवं मरीजों की दी जाने वाली स्वास्थ्य सेंवाओं का वर्चुअली मूल्यांकन किया। साथ ही इन अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में स्थानीय डॉक्टर्स से पूछताछ की। इस दौरान बीएमओ डॉ. योगेश सोनी, क्वालिटी मॉनिटर अंकिता भावे, बी.पी.एम, बी.सी.एम, सी.एच.ओ., ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।