पावनसिटी समाचार पत्र नर्मदापुरम

उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला
निदा फ़ाज़ली
मध्य प्रदेश के संभाग  नर्मदापुरम पुलिस परिवार द्वारा निवर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरन सिंह सर को भावभीनी विदाई दी गई और जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आशुतोष मिश्रा जी का स्थानांतरण होने पर उन्हें भी विदाई दी
सरल, सहज और संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी आदरणीय डॉ गुरुकरन सिंह सर इस जिले में पुलिस परिवार के चार साल 5 दिन तक सरदार मुखिया रहे और असरदार रहे
पुलिस परिवार के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों ने उनकी मधुर स्मृतियों को साझा किया
मेरा सर के साथ कार्यकाल तीन साल चार माह और चौबीस दिन का रहा
इसी प्रकार एडिशनल एसपी सर के साथ का समय दो साल एक माह चार दिन का हो चुका है
एसपी सर की नई पदस्थापना पर और आगे उज्वल भविष्य की शुभकामना है

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा
सर को हम अपनी स्मृतियों में संजोए रखेंगे
आज के कार्यक्रम के बाद सब के मन में यही भाव था कि
उस से मिलने की ख़ुशी बाद में दुख देती है
जश्न के बाद का सन्नाटा बहुत खलता है

अलविदा नहीं कहूंगा पर यह जरूर कहूंगा कि
” फिर मिलेंगे सर”

Leave a Reply