पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
संपादक अशफाक अली
हरदा जिला खेल और युवा कल्याण विभाग विकास खंड हरदा द्वारा खेल दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट, ब्लॉक समन्वयक सुश्री सलमा खान एवं व्यायाम शिक्षक श्री राजेश बिलिया ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया।
ब्लाक समन्वयक सुश्री खान ने बताया कि प्रतियोगिता में हरदा ब्लॉक के द फंउडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, होलीफेथ स्कूल, सनफ्लॉवर स्कूल, संस्कार विद्यापीठ स्कूल, जोनर ऑफ एजुकेशन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शास महात्मा गांधी स्कूल हरदा तथा हाई स्कूल मसनगांव के बालकों की 10 टीम तथा बालिकाओं की 3 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने अपने नाक आउट मैच खेले। फाइनल मैच शास उत्कृष्ट विद्यालय हरदा तथा मसनगांव के मध्य हुआ, जिसमें शास उत्कृष्ट विद्यालय ने 20 अंक तथा मसनगांव ने 18 अंक प्राप्त किए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय 2 अंक से विजेता रहा। प्रतियोगिता में प्रहलाद जाट, सुश्री अनीता मिश्रा, सुश्री प्रमिला चिंचवारे, सुश्री वैशाली मंडलेकर तथा सुश्री मालती कर्मा निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता संपन्न कराई गई।