पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा  खेल  एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल ने बताया कि कलेक्टर  सिद्धार्थ जैन के निर्देशानुसार जिले में 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। उन्होने बताया कि विकासखण्ड एवं जिला मुख्यालय हरदा में 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि, फिट इंडिया शपथ व हॉकी प्रदर्शन मैच का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 30 अगस्त को कबड्डी प्रतियोगिता, कुश्ती प्रतियोगिता, मनोरंजक खेल, खिलाडियों के साथ सेमिनार, खो-खो प्रतियोगिता, एथलेटिक्स एवं क्रिकेट मैच तथा 31 अगस्त को योगा, एवं सायक्लिंग गतिविधियां आयोजित होगी।
जिला खेल अधिकारी सुश्री पटेल ने बताया कि विकासखण्ड टिमरनी में 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि, योगा, रस्साकसी, वृद्धजनों की पैदल चाल से फिटनेस जागरूकता गतिविधियां, 30 अगस्त को फिटनेस जागरूकता रैली तथा कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता एवं 31 अगस्त को शपथ एवं सायक्लिंग गतिविधियां आयोजित होंगी। इसी प्रकार विकासखण्ड खिरकिया में 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि, रस्साकसी व योगा तथा 30 अगस्त को फिटनेस जागरूकता रैली, खो-खो मैच व कराते प्रदर्शन तथा 31 अगस्त को शपथ एवं सायक्लिंग गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
जिला खेल अधिकारी सुश्री पटेल ने बताया कि सभी गतिविधियों का आयोजन जिला खेल और युवा कल्याण विभाग हरदा के तत्वधान में जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होने सभी अधिकारी, कर्मचारी, वरिष्ठ खिलाडी, वृध्दजन, नागरिकों, राष्ट्रीय, खिलाडियों, उत्कृष्ट खिलाडियों, खेल क्लबों, संस्थाओं, खेल प्रेमियों से अपील है कि आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों में सहभागी बनकर आयोजन को सफल बनाये। जिला मुख्यालय पर 31 अगस्त को सुबह 10 बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा से 5 किमी साईक्लिंग का आयोजन किया जावेगा। इस कार्यक्रम में प्रथम 5 प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरूस्कार दिये जायेंगे। राष्ट्रीय खेल दिवस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9826471161 पर संपर्क किया जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री खेल दिवस पर करेंगे ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ
हरद मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री  दुर्गादास उईके सांसद खेल महोत्सव 2025 के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार स्वस्थ, समावेशी और सक्रिय भारत के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता रखते हुए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन संपूर्ण राष्ट्र में खेल दिवस से किया जा रहा है। युवाओं में खेल, खेल भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास किए जाने, खेल और स्वास्थ्य के माध्यम से समुदाय को संगठित किये जाने के साथ प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का संदेश जमीनी स्तर पर अंतिम छोर तक ले जाया जाकर प्रतिभाओं का चिन्हांकन करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रशिक्षण एवं सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से संपूर्ण राष्ट्र में आयोजित किए जाने वाले सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा जारी की गई है।
खेल दिवस पर एक भव्य समारोह में बैतूल के एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में केन्द्रीय मंत्री श्री उईके खेल महोत्सव के लिये पंजीयन किए जाने संबंधी पोर्टल का लोकार्पण करेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार 29 अगस्त से 20 सितंबर तक अधिक से अधिक खिलाड़ियों, इच्छुक नागरिकों द्वारा पोर्टल पर पंजीयन किया जाएगा। इस महोत्सव के तहत तीन स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। संसदीय क्षेत्र बैतूल हरदा हरसूद के लिए पांच ओलंपिक गेम वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथेलेटिक्स, कराटे एवं  कुश्ती के अतिरिक्त तीन स्थानीय और मनोरंजक खेल खो-खो, कबड्डी और रस्साकशी को भी चयनित किया गया है। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्र विशेष में खेले जाने वाले एवं लोकप्रिय खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। खेल महोत्सव के तहत युवाओं, खिलाड़ियों के साथ बुजुर्ग जनों एवं दिव्यांगों के लिए भी विभिन्न प्रकार की खेलकूद तथा अन्य मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। अपने संसदीय क्षेत्र के मुख्यालय बैतूल में इस आयोजन को भव्य और यादगार बनाने की दिशा में श्री दुर्गा दास जी उईके द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, अन्य खेल प्रेमियों को विस्तार से प्रारंभिक रूपरेखा की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
केन्द्रीय मंत्री  उईके ने अपने क्षेत्र की जनता से आव्हान किया है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की भावना के अनुरूप समाज को संगठित करने, युवाओं की शक्ति को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने और राष्ट्रहित में लगाए जाने को ध्यान में रखते हुए देश में सर्वाधिक संख्या में इस आयोजन के लिये अपना पंजीयन कराएं, यह पंजीयन 29 अगस्त से 20 सितंबर तक पोर्टल पर किया जा सकेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में भी ऑफलाइन पंजीयन हेतु हेल्प डेस्क की व्यवस्था कर आम जनता को अवगत कराया जाएगा ताकि वे इस सुविधा का लाभ उठाकर पंजीयन करा सकें और बढ़-चढ़कर इस आयोजन में हिस्सेदारी कर सकें। गौरतलब है कि जमीनी स्तर से प्रतिभाओं को इस आयोजन के माध्यम से चिन्हांकित कर उनकी प्रतिभा को निखारते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाए मुहैया कराई जाएंगी जो न केवल उत्कृष्ट राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी साथ ही देश में उत्कृष्ट खेल प्रतिभाएं निखर सकेंगी ।

राज्य स्तरीय दृष्टि बाधिक दौड़  सुरेश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
हरदा  पेरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा 15 वीं मध्यप्रदेश स्टेट पेरा एथेलेटिक्स चेम्पियनशीप 2025 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त को तात्या टोपे स्टेडियम टी.टी. नगर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दृष्टि बाधित दौड़ में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय हरदा द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर श्री सुरेश यादव ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त कर जिला एवं विभाग का नाम रोशन किया। गुरूवार को कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने  यादव को उनकी इस उपलब्धि के लिये बधाई व शुभकामनाएं दी

Leave a Reply