पावनसिटी समाचार पत्र नर्मदापुरम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 कार्यक्रम अनुसार जिले में पदस्थ विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सुश्री मीना ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी जिला नर्मदापुरम को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है। इसी तरह हेड मास्टर आश्रम शाखा अंग्रेजी माध्यम चूरना केसला जिला नर्मदापुरम को तहसील इटारसी अंतर्गत सम्पूर्ण कार्यक्रम हेतु समस्त मतदान क्रेन्दों के लिए प्रभारी अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.शा. खुटवासा नर्मदापुरम श्री पंकज परसाई को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136-सिवनीमालवा अंतर्गत संपूर्ण कार्यक्रम हेतु समस्त मतदान केन्द्रों के लिए प्रभारी अधिकारी, व्यसाख्याता शा.एस.एन.जी. उ.मा.वि. नर्मदापुरम श्री अमित श्रीवास्तव को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 137-होशंगाबाद अंतर्गत संपूर्ण कार्यक्रम हेतु समस्त मतदान केन्द्रो के लिए प्रभारी अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक एकी.मा.शा. सिंगवाडा सोहागपुर जिला नर्मदापुरम श्री संदीप कुमार कुशवाह को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 138-सोहागपुर अंतर्गत संपूर्ण कार्यक्रम हेतु समस्त मतदान केन्द्रो के लिए प्रभारी अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक एकी. शा.मा.शा. पवारखेडज खुर्द विकासखंड माखन नगर जिला नर्मदापुरम श्री राजेश कुमार मालवीय को तहसील माखननगर अंतर्गत संपूर्ण कार्यक्रम हेतु समस्त मतदान केन्द्रो के लिए प्रभारी अधिकारी, प्रभारी प्राचार्य श.हा. स्कूल नगर पालिका पिपरिया श्री अवधेश रघुवंशी को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 139- पिपरिया अंतर्गत संपूर्ण कार्यक्रम हेतु समस्त मतदान केन्दारें के लिए प्रभारी अधिकारी, माध्यमिक शिक्षक शा.मा.शा. तिदवाडा बनखेडी जिला नर्मदापुरम श्री उमाकांत मिश्रा को तहसील बनखेडी अंतर्गत संपूर्ण कार्यक्रम हेतु समस्त मतदान केन्द्रों के लिए प्रभारी अधिकारी, सहायक ग्रेड-2 कार्यालय उपायुकत सहकारिता नर्मदापुरम श्री कौस्तुभ सुबेदार को जिले एवं जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 के संबंध में प्राप्त शिकायतों का निराकरण के लिए प्रभारी तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग नर्मदापुरम एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर शा.हा. स्कूल देशमोहिनी को जिला निर्वाचन कार्यालय (सामान्य) नर्मदापुरम में हेल्प डेस्क का संचालन का दायित्व सौंपा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सुश्री मीना ने जारी आदेशानुसार उक्त कर्मचारियों को आदेशित किया कि वे समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल / जिला निर्वाचन अधिकारी! उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / निर्वाचक सुपरवाईजर के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। वे अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सौंपे गए दायित्वों को समयसमीमा में पूर्ण करने के लिए उत्तरदायी रहेंगे।

