पावनसिटी खंडवा -कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सभी विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की सर्विस बुक की डुप्लीकेट कॉपी संबंधित कर्मचारी को उपलब्ध कराई जाए । साथ ही कर्मचारियों के डीपीएफ अकाउंट से संबंधित जानकारी पासबुक के माध्यम से उन्हें नियमित रूप से अपडेट कर बताई जाए। उन्होंने चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से डीपीएफ कटौती की जानकारी देने वाली वार्षिक लेखा पर्ची उपलब्ध कराने के निर्देश भी सभी विभागों के जिला अधिकारियों को दिए गए हैं। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला ने बताया कि पूर्व में कलेक्टर गुप्ता द्वारा निर्देश दिए जाने के बावजूद भी पशु चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं हैं। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी खंडवा कार्यालय के सहायक ग्रेड-1 सुनील कोहाड़, तथा पशु चिकित्सा विभाग की स्थापना शाखा के सहायक ग्रेड-3 सुधीर बिल्लोरे के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिवस में जवाब चाहा गया है।