पावनसिटी समाचार हरदा – कलेक्टर  सिद्धार्थ जैन ने जिले के नगर सिराली में विद्या विहार कॉलोनी के नाम से विकसित अवैध कॉलोनी में बिना सक्षम अनुमति के भूखण्ड विक्रय किये जाने, कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराये जाने, पेयजल एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने, आंतरिक विकास कार्य एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं पाये जाने, कॉलोनी में खाली पड़े प्लाटों में पानी जमा होने एवं उससे बीमारी का खतरा होने की स्थिति पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से कॉलोनी में विकास कार्य को रोककर कालोनाइजर रामकृष्ण एवं  आनन्दराम पिता रामनारायण गुर्जर को समक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का नोटिस दिया है। अनुपस्थिति की दशा में संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। हमारे द्वारा पूर्व में भी अवैध कानून के समाचार प्रकाशित किया जा चुके हैं आज कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तत्काल अवैध कॉलोनी कारण बताओ  नोटिस जारी किया है सिराली की विद्या कॉलोनी के अलावा भी हरदा में कई अवैध कॉलोनी का निर्माण कर जारी है इनको भी संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की जरूरत है