Sehore News : सीहोर कोतवाली पुलिस ने नयागांव निवासी आशीष पिता राजेश राजपूत को अमानत में खयानत के दर्ज मामले में नयागांव से गिरफ्तार किया है। सिबिल ड्रेस में सीहोर पुलिस सूबह से ही करताना चौकी क्षेत्र के नयागांव में आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को देख आरोपी खेत की तरफ भागा जिसका पीछा कर सीहोर पुलिस ने आरोपी आशीष पिता राजेश राजपूत को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना सीहोर ले गई। आशीष पर एक ट्रेक्टर किराए पर लेकर आना और उसे वापस नहीं लोटाने का आरोप है। आशीष के साथ इस काम मे उसकी मदद करने वाले उसके साथी की तलाश में सीहोर पुलिस एक स्थान पर और छापा मारने निकली है। आशीष एक आदतन अपराधी है। वो गत 24 अक्टूबर को ही जिला बदर की सजा काटकर घऱ लोटा था। बताया जा रहा है की यह अपराध उसने जिला बदर रहते किया और जिला बदर के उसी जिले मे किया जहाँ से वो जिला बदर था।