पावनसिटी समाचार पत्र छतरपुर

मध्य प्रदेश के छतरपुर में बिना परमिट की  बस  दौड़ रही अरुणाचल प्रदेश की बसें छतरपुर से जा रही कोटा शासन को लगाया जा रहा है लाखों का चुना परिवहन विभाग के लाखों रुपए राजस्व हो रहा है नुकसान यह सब छतरपुर की आरटीओ के छत्रछाया में हो रहा है  यह खेल क्या छतरपुर कलेक्टर इस बात को संज्ञान में लेंगे कोई कार्रवाई करेंगे कोई जान बताएंगे या सब ऐसे ही चलता रहेगा जनता पूछ रही है सवाल

छतरपुर ग्राहक पंचायत के द्वारा शिकायत के बाद आज छतरपुर आरटीओ निकली देर रात्रि चेकिंग पर निकाल कर खाना पूर्ति कार्रवाई करनी पड़ी

छतरपुर से कोटा जाने वाली अरुणाचल प्रदेश की बस A R11E6777 जिसको छतरपुर RTO ने देर रात्रि जवाहर पेट्रोल पंप के पास रोका की गई गाड़ी की चेकिंग के नाम पर फॉर्मेलिटी

छतरपुर आरटीओ ने बताया ऑल इंडिया परमिट है बस के पास जबकि कोई ऐसा परमिट गाड़ी संचालक के पास सूत्रों से लगी जानकारी के मुताबिक नहीं है अगर था तो क्यों नहीं मैडम ने मीडिया के सामने किया

कार्यवाही करने के पहले बाद में मीडिया से बचते हुए उनके सवालों के जवाब ना देते हुए नजर आई छतरपुर आरटीओ

घंटे तक अपनी गाड़ी के अंदर मोबाइल में बातचीत कर सेटिंग जमाने के बाद 15000 की चालानी कार्यवाही कर की फॉर्मेलिटी अदा!

ढाई घंटे ड्रामा के बाद मीडिया नहीं भागी तो मैडम ने काटा₹15000 का फोनपे में मंगवा कर चालान कार्रवाई की

आखिर किस चीज का चालान काटा छतरपुर आरटीओ ने जब गाड़ी का ऑल इंडिया परमिट था तो फिर यह कोई धारा लगाकर किस चीज की ₹15000 की रसीद काटकर किए आरटीओ के राजस्व में जमा किया गया है जब आरटीओ मैडम से इस संबंध में पूछा गया कि 15000 की रसीद किस वास्ते चालानी कार्रवाई की गई है इसका उल्लेख कीजिए लेकिन वह इस बात का जवाब देने से बचती रही

छतरपुर बस स्टैंड पर पहुंची थी शाम को आरटीओ मैडम बुंदेलखंड बस सर्विस की बसों पर जाता है ओवरलोड लगेज और सवारियां पर मैडम ने उन बसों पर नहीं की कार्यवाही आखिर मैडम आरटीओ छतरपुर क्यों कर रही है इस प्रकार का सौतेला व्यवहार*

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई जगह से कई बस संचालकों से पहुंचता है RTO विभाग में जिम बस संचालकों के लिफाफे  लिए नहीं होती कुछ बसों के ऊपर कार्यवाही की जाती है

सूत्रों से लगी जानकारी अनुसार मिनी आरटीओ की सेटिंग के दलाल के माध्यम से होता है

आखिर छतरपुर आरटीओ विभाग की एक अधिकारी क्यों नहीं करती ओवरलोड बसों के ऊपर कार्यवाही कार्यवाही के नाम पर क्यों करती हैं दिखावा

छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल द्वारा बसों के ऊपर ओवरलोड माल लाने ले जाने के लिए कार्यवाही के दिए गए थे निर्देश फिर भी नहीं होता पालन न ही RTO विभाग और ना यातायात विभाग करवाता है इस चीज का बस संचालकों से पालन !

कलेक्टर के आदेश की उड़ रही है धज्जियां

अब देखना है आगे आरटीओ विभाग की मैडम करती है कार्यवाही या यही फॉर्मेलिटी के बाद रहेगी चुपचाप देखेगी ओवरलोड एवं अवैध बिना परमिट की बसों का खेल

आरटीओ विभाग के काले कारनामों के और भी चिट्ठे जल्दी होंगे जनता के सामने उजागर कहां-कहां से पहुंचते हैं आरटीओ विभाग में लिफाफे