पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खण्डवा – भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए नगदी रहित उपचार योजना – 2025 लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों को 1.50 लाख रूपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि इस योजना के तहत डेजिग्नेटेड एवं नॉन डेजिगनेटेड चिकित्सालयों द्वारा उपचार उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि डेजिग्नेटेड श्रेणी में वे चिकित्सालय सम्मिलित होगे जो आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑर्थाेपेडिक्स एवं पॉलीट्रॉमा विषय विशेषज्ञताओं में शामिल हैं, तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना से सम्बद्ध हैं। जबकि नॉन डेजिगनेटेड श्रेणी में वे चिकित्सालय सम्मिलित है जो क्लिनिकल एस्टेब्लिश्मेंट एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत है। ये चिकित्सालय स्टेब्लाइलनेशन पैकेज के तहत उपचार सेवाएं देंगे।
खण्डवा जिले के इन अस्पतालों में मिलेगी कैशलेस उपचार की सुविधा
खण्डवा जिले में डेजिगनेटेड व नॉन डेजिगनेटेड चिकित्सालयों में स्वर्णिम आई केयर, संत रिचर्ड पम्पूरी, सोनी हॉस्पिटल, एस.एन.जी. हॉस्पिटल, शुभम हॉस्पिटल, श्रीमाली हॉस्पिटल, श्री साईं केयर हॉस्पिटल बोरगांव बुजुर्ग, श्री हेल्थ केयर, श्री दादाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, साईवान हॉस्पिटल, सैनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, प्रकाश हॉस्पिटल, न्यू लाइफ हॉस्पिटल, नवोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नर्मदा हॉस्पिटल, मिश्रा हॉस्पिटल, लाइफ लाइन हॉस्पिटल, लक्ष्य हॉस्पिटल गुड़ी, के.के. हॉस्पिटल, जिनाली आई हॉस्पिटल, जैन नर्सिंग होम, जे.जे.मेमोरियल हॉस्प्टिल, ईप्सा इंडोस्कोपी एड लेजर सेंटर, गुर्जर हॉस्पिटल, गार्गी लाइफ केयर हॉस्पिटल सिंगोट, चरक हॉस्पिटल मूंदी, अत्रिवाल हॉस्पिटल, आनंदम नेत्रालय, हिन्दूजा हॉस्पिटल शामिल हैं।
