पावनसिटी समाचार पत्र हरदा 

हरदा – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में संचालित मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिय के तहत राजनैतिक दलों की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए रविवार को जिले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने एसआईआर से संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया एवं जिले में अभी तक अभियान के तहत हुई प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की मैपिंग हो गई है, उनके फॉर्म तत्काल जमा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। राजनीतिक दलों के द्वारा नियुक्त बीएलए एसआईआर के काम में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। यदि परिवार के एक सदस्य का नाम किसी कारण से छूट रहा है तो बाकी अन्य सदस्यों के नाम की मैपिंग की जाए। वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर तलाशा जा सकता है।
बैठक में बताया गया कि जिले में एसआईआर का काम पूरी शुद्धता के साथ करवाने के प्रयास किया जा रहे हैं। जिन मतदाताओं के नाम नहीं मिल रहे हैं, उनके लिए 9 दिसंबर के पश्चात दावा आपत्ति प्रस्तुत करने का मौका भी दिया जाएगा। श्री पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में दो स्थानों पर नाम दर्ज नहीं हो सकेंगे। मतदाता चाहे तो अपनी दूसरी फोटो बदलवा सकता है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क कर भी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं। बूथ लेवल अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे यह कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अपेक्षा है कि वे समन्वय के एसआईआर का कार्य समय पर पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करें। बैठक में भारतीय जनता पार्टी से  राजेश वर्मा, देवी सिंह सांखला एवं  राजेश गोदारा, कांग्रेस से  संजय जैन तथा बहुजन समाज पार्टी से  प्रेमलाल गन्नोरे मौजूद थे।

भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट आज 4282 रुपए
भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए 23 नवंबर को 4282 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी। मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के भावांतर की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।
सोयाबीन का पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए, 11 नवंबर को 4056 रुपए, 12 नवंबर को 4077 रुपए, 13 नवंबर को 4130 रुपए, 14 नवंबर को 4184 रुपए, 15 नवंबर को 4225 रुपए, 16 नवंबर को 4234 रुपए, 17 नवंबर को 4236 रुपए, 18 नवंबर को 4255 रुपए, 19 नवंबर को 4263 रुपए, 20 नवंबर को 4267 रुपए, 21 नवंबर को 4271 रुपए और 22 नवंबर को 4285 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ था। राज्य सरकार की गारंटी है कि किसानों को हर हाल में सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य की 5328 रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी।

स्वास्थ्य एवं पोषण पर सीआरपी दीदियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर जागरूक करने के लिए ,समूह की सीआरपी दीदी को तीन दिवसीय प्रशिक्षण सीटीसी बागरूल में प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में गर्भावस्था की देखभाल, नवजात शिशु की देखभाल, शौचालय का उपयोग, आंगनवाड़ी की सेवाएं तथा पीडीएस की सेवाएं के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक सीआरपी अपने कार्य क्षेत्र के 5 ग्रामों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जागरूकता प्रदान करेंगी, पोषण दिवस कार्यक्रम में हितग्राहियों को सहयोग प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक एवं जिला प्रबंधक श्री राधेश्याम जाट उपस्थित थे।