पावनसिटी खंडवा – 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देशभर के किसानों को 20वीं किश्त का वितरण किया जाएगा। इस दिन को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम वाराणसी, उत्तरप्रदेश में आयोजित होगा। मध्यप्रदेश में कृषि विज्ञान केन्द्र, मंडी, एफपीओ, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां स्तर पर भी पीएम किसान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि वे अपने जिले और विकासखण्ड में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करें।