पावनसिटी समाचार नसरुल्लागंज संवाददाता -वसीम खान
SDM को सभी पंचो ने अविश्वास प्रस्ताव सौपा, सरपंच को हटाने की मांग की
भैरुंदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नीलकंठ की उपसरपंच सहित समस्त पंचो ने सरपंच के द्वारा कार्यप्रणाली पक्षपातपूर्ण एवं स्वार्थपूर्ण रवैये व अन्य गड़बड़ी के मामले को लेकर सरपंच को पद से पृथक करने अविश्वास प्रस्ताव भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी को सौपा है। ग्राम पंचायत नीलकंठ की उपसरपंच सहित समस्त पंचगण मौजूद रहे।
भैरुंदा के समीप ग्राम नीलकंठ में सरपंच संतोष वर्मा को हटाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत नीलकंठ की उपसरपंच मोनिका केवट सहित पँचगणो के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव एसडीएम को सौपा। जिसमें बताया कि सरपंच के द्वारा अपनी मनमानी करते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं, इसके अलावा जनता के हितों के विरुद्ध यह निर्णय स्पष्ट साबित हो रहे। सरपंच से हमारे द्वारा कई बार चर्चा की, परंतु सरपंच की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया। लगातार सरपंच संतोष वर्मा के द्वारा अपनी मनमर्जी की जा रही है पँचगणो ने सरपंच पर ये भी आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के करीब 95 लोगो से आवास योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर प्रत्येक लोगो से 1200 रुपए की राशि ली गई। इसके अलावा सरपंच द्वारा कोई मासिक बैठक भी अभी तक नही बुलाई। जिससे हमें आय-वय की कोई जानकारी नही है और सरपंच ने बीजेपी जब से जॉइन की है उसके बाद सरपंच के द्वारा दादागिरी भी की जा रही है।
उपसरपंच मोनिका केवट ने कहा कि सरपंच के द्वारा मनमानी की जा रही है गांव में विकास कार्य भी नही किया जा रहा है। तीन साल हो गए अभी तक कोई बैठक भी नही बुलाई । आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम भी लोगो से पैसे भी लिए गए।
सरपंच को हटाने के लिए पंचों ने सौपा अविश्वास प्रस्ताव
भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी का कहना है कि उपसरपंच सहित ग्राम पंचायत नीलकंठ के पंचगाणों के द्वारा सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है ओर आरोप लगाए कि सरपंच द्वारा अनिमित्ताएँ की जा रही है। आगे हम इसका सम्मेलन बुलाएंगे पीठासीन अधिकारी को अवगत कराएंगे, फिर मतदान कराया जाएगा और फिर अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाता है तो सरपंच पद से हट जाएंगे। आवास योजना को लेकर पैसे दिए जाने के मामले में तहसीलदार व जनपद सीईओ से जांच कराएंगे, और दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जावेगी।