पावनसिटी खंडवा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में अतिरिक्त परिवहन अधिकारी दीपक मांझी ने बताया कि परिवहन विभाग के दल ने शुक्रवार को पुनासा मूंदी क्षेत्र में संचालित ओवरलोड भारवाही राखड़ वाहनों की चेकिंग की। इस कार्यवाही में 4 ओवरलोड भारवाही डम्पर बल्कर वाहनों को जप्त कर मूंदी थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है बूंदी क्षेत्र मैं थर्मो पावर प्लांट से बल्कर वाहनों से राखड का अवैध कारोबार बहुत समय से फल फूल रहा है समय बाद पुलिस की मिली भगत से कर चल रहा था दीपक मांझी ने बताया कि चेकिंग के द्वारा बनकर वाहनों में राखड भरकर भेजा जा रही थी जांच में कई वाहनों के कागज भी सही नहीं पाए गए इस तरह की कार्रवाई आगामी भी समय में भी जारी रहेगी