Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर हरदा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों की हाइट एवं वजन अपडेट करने के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग शुरू हो गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर वहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों की हाइट और वजन लिए जाने के कार्य की मॉनिटरिंग की।
परियोजना अधिकारी श्रीमती अंशु तिवारी ने सेक्टर रहटगांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें पोषण ट्रैकर एप संचालन के बारे में बताया। इस दौरान ऑनलाइन रिपोर्ट के माध्यम से पोषण ट्रैकर एप पर की जाने वाली एंट्री की आंगनवाड़ी केंद्रवार समीक्षा की गई। पोषण ट्रैकर एप की जिला समन्वयक सुश्री उर्वशी पटले ने कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप में सही ढंग से प्रविष्टि करने हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया।